WORLD WAR 3 - DUNKI VS SALAAR BOX OFFICE COLLECTION

 

Prabhas VS Shahrukh Khan  (SALAAR VS DUNKI) अगर एक ही दिन में दोनों सुपरस्टार की मूवी रिलीज़ हो तो कलेश नहीं WORL WAR होगा ...


“DUNKI” SRK 2.0  कमबैक के बाद सबसे सस्ती फ़िल्म होने वाली है। पठान 200 करोड़, और  जवान 300 करोड़  में तैयार हुई थी। लेकिन DUNKI का बजट टोटल 120 करोड़ , में उनका A TO Z  कवर हो जाता है। इसमें SRK की फीस  शामिल नहीं है क्योंकि SRK प्रॉफिट बेस मॉडल पर काम करते हैं यानी फिल्म जितना कमाएगी वो उसका उतना शेयर लेंगे 


राजकुमार हिरानी  फिल्म  बनाने में पूरा ध्यान देता है ना ही की ACTORS और BUDJET पे और कमाल की बात ये है की  DUNKI रिलीज से पहले ही अपने बजट से ज्यादा कमाई लेकर वापस भी आ गई है पूरे 230 करोड़ जिसमें 150 करोड़ की OTT डील और बाकी 80 करोड़ सैटेलाइट  रिलीज के बाद टीवी पे कहा आएगी।  इस हिसाब से थिएटर में आने के बाद डंकी  को खुद को सुपरहिट बनाने के लिए 180 से 200 करोड़ का बिज़नेस करना है

Bahubali PRABHAS का कमबैक SALAAR की तरफ यहाँ पे मामला थोड़ा हाई फाई है । क्योकि ये मूवी  मोस्ट BUDJET के  लिस्ट में आती है

इसका BUDJET 400 करोड़ के आस पास है इस 400 में 100 करोड़ PRABHAS की फीस भी शामिल है  SALAAR अपने बजट से बिलकुल थोड़ा कम हमारे 350 करोड़ का प्री रिलीज बिज़नेस कर लिया है। इसमें लगभग 160 करोड़, की करोड़ नीड है, जो  की किसी भी साउथ इंडियन फ़िल्म के लिए एक रिकॉर्ड  नंबर है और बाकी पैसा सैटेलाइट का म्यूजिक से छाप दिया। इस हिसाब से SALAAR को थिएटर्स में रिलीज होने के बाद कम से कम 500 करोड़ का बिज़नेस करना पड़ेगा तब बनेगी मूवी  सूपर हिट 


DUNKI को U/A CERTIFICATE मिला है सेंसर बोर्ड  से मतलब फैमिली बच्चों के साथ हर कोई थ्रेटरे में  फ़िल्म को एन्जॉय कर सकता है। लेकिन SALAAR के केस में यह थोड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि SALAAR ADULT (18+) के साथ पास किया गया है बोर्ड ने डायरेक्टर प्रशांत नील  से चार पांच सीन हटाकर U/A CERTIFICATE देने की बात कही थी लेकिन डायरेक्टर ने इससे स्वीकार किया |

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.