top 5 start up businesses : जिसमे आपका बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट होगा और रीटर्न लाखो में होगा

पैसे कमाने के 5 ऐसे तरीके जिसमे आपका बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट होगा और रीटर्न लाखो में होगा 


बुलबुले बनाने वाली मशीन से कमाए लाखो 

जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की शादियों में डेकोरेशन का चमक धमक बढ़ने के लिए बहुत कुछ करते है क्योकि शादि सिर्फ १ बार होती है और और लोग पार्टी को रंगीन बनाने  कोसोस करते है और आप को इसी चीज़ का फ़ायदा उठाकर शादियों में बुलबुले वाली मशीन को भाड़ा पे लगा कर फ़ायदा कामना है 

अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पे करना चाहते है पानी तो आप को एक महंगा वाला मशीन लेना पड़ेगा जिसकी कीमत लगभग 5000 होगा और इसका रिफिल भी इसमें होगा तो इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप को २ मशीन की जरूरत पड़ेगी क्योकि शादयो का डेकोरेशन एरिया बड़ा होता है और 2 मशीन का कुल कीमत 10000 का होगा

और इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको किसी टेंट हाउस वाले से मिलना होगा और अपने मशीन की बुकिंग आप को टेंट वाले के साथ ही करनी होगी और आप टेंट वाले को कमिशन भी देना होगा नहीं तो वो आप का मशीन अपने पास क्यों रखेगा ? और अगर आप की बुकिंग टेंट वाले के साथ हो जाती है तो आप को उसी टेंट वाले के साथ के लड़के को अपने मशीन से बुलबुले उड़ने के लिए काम पर रखना है और आप उसे 500 में रख सकते तो आपका कुल खर्चा 500 का हो गया और आप अपने मशीन की बुकिंग लगभग 2000 से 3000 के बिच कर सकते हो अगर आप की टेंट वाले के साथ सीजन के 60 बुकिंग मिल गए तो आप का कुल मुनाफा 120000  से 130000 का होगा और आपका इसमें कुछ भी मेहनत नहीं लगेगा |

पानी के पाउच का बिज़नेस 

आजकल आप लोग देख ही रहे होंगे की जब कोई भी बहार जाता है तो वो बहार का पानी पीना पसंद नहीं करता है उनके दिमाग में यह बात चल रही होती है की शायद ये पानी नुक्सान न कर दे हमारे सेहत को इस ये सब देखते हुए कई लोग १ लीटर की प्लास्टिक बोतल वाला पानी पिटे  वही जो लोग अकेले होते है वो छोटा पाउच वाला पानी पिटे है और आपको ये पाउच बनाने का बिज़नेस ही चालू करना है 

शुरू कैसे करे 

ये बिज़नेस सुरु करने के लिए आप को पहले पाउच बनाने वाली मशीन खरीदनी पड़ेगी जिसकी कीमत 90000 से शुरू हो जाती है और इसके लिए आपको कोई भी रजिस्ट्रेशन करवाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगा, और आपको इसका रॉ मटेरियल भी आसानी से मिल जायेगा और अगर आप मन कागा के अचे से इस बिज़नेस पे काम करो तो आप महीने के 60000 से जयदा की कमायो कर सकते है 

कुल्हड़ पिज़्ज़ा बिज़नेस 

आये दिनों में कुल्हड़ पिज़्ज़ा का बिज़नेस बहुत ही बूम पर गया है और इसका इतना ज्यादा चलने का एक कारण यह भी है की ये बिज़नेस आप को बहुत कम  जगहों पर देखने को मिलेगा औरकुछ दिन पहले कोई वीडियो वायरल होने की वजह से भी लोग इसके  बारे में चर्चा करते है 

शुरुआत कैसे करे 

आप को इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए लगेगा एक ओवन अगर आप का ओवन इतना बुडजेट नहीं है तो आप इसे कोयले से भी गरम कर सकते है और आपको बरतन वगैरह लेना पड़ेगा अगर आप अभी शुरुआत कर रहे है तो आप इन सब चीज़ो को भाड़े पर भी ले सकते है तो इस हिसाब से आपको ये धंधा शुरू करने के लिए 30000 की जरूरत पड़ेगी और आपको एक अच्छा सा लोकेशन 

तय करना होगा और आप को रखना पड़ेगा कोई शेफ जो की आपकी दूकान पर कुल्हड़ पिज़्ज़ा बनाएगा आप उसे दिन के १००० देना होगा और आप ने अचे से काम किया तो आप का एक दिन का कुल सेल होगा 100 से 120 कुल्हड़ पिज़्ज़ा का और एक कुल्हड़ पिज़्ज़ा का कीमत होगा 60 रुपये तो इस हिसाब से आप का दिन का कमाई हो गया 6000 से 80000 और महीने की कमाई 180000 से भी ज्यादा का और आप कुल बचत होगा 100000 हर महीने का | 

अनियन रिंग्स का बिज़नेस 

यह एक ऐसा चीज़ है जो की खाना हर कोई चाहता है लेकिन ये हर जगह बिकता नहीं है तो आप को इसी मौके का फायदा उठा कर आपको अनियन रिंग्स का बिज़नेस अपने एरिया में चालू करना है 

शुरुआत कैसे करे 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको प्याज काटने वाली मशीन लेना पड़ेगा जिसक कुल कीमत 5000 है और ये आसानी से हर जगह मिल जायेगा और आप इसे किसी भी ठेले से खुरु कर सकते है और आपको कोई लड़का रखना होगा जो की अनियन रिंग्स अचे से बना ले  और आपको एक पीस की कीमत 50 रुपये रखना है तो इस हिसाब से अगर आप के दिने में लगभग 100 प्लेट बाइक तो आप का कुल कमाई 5000 हो गया और अगर आप इसमें से  अपना खर्च निकल दिए तो लगभग 3000 का मुनाफा होगा एक दिन का टी इस हिसाब से महीने का 90000 मुनाफा 

अंडे का ट्रे बनाने का बिज़नेस 

आये दिनों अंडे की सेल बहुत बड़ी हो गयी है और भारत अंडे का प्रोडक्शन में तीसरे नंबर पे आता है और अगर इतना ज्यादा अंडा प्रोडूस हो रहा है तो उसे रखने के लिए ट्रे की व्ही जरूरत पड़ेगी 

शुरुआत कैसे करे 

तो सबसे पहले आपको लेना पड़ेगा अंडे का ट्रे बनाने वाला मशीन जिसे कीमत 2  लाख है और इसमें इस्तेमाल होने वाला मटेरियल है रद्दी कागज, कार्ड बोर्ड, पेपर ट्यूब, कॉस्टिक सोडा, और आप को इस सेटअप को ज़माने में लगभग ४ से ५ लाख का खर्च आएगा जिस से की अगर आपने ने खूब मैं लगा कर मेहनत किया तो आपकी महीने की कमाई 1 से 2 लाख की होगी 

 आपको इस Article से कुछ सिखने को मिला तो जरूर से कमेंट करे 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.