DUNKI FILM REVIEW IN HINDI :आप टिकट लोगे 1 फिल्म का लेकिन आप को दिखाई जाएगी 10 फिल्मे
राजकुमार हिरानी ने सबको पागल बना दिया आप टिकट लोगे 1 फिल्म का लेकिन आप को दिखाई जाएगी 10 फिल्मे-
फील्म 1 चक दे इंडिया( CHAK DE INDIA ) यहाँ भी जरूरी और असंभव मिशन बस फर्क यही है की यहाँ हॉकी नहीं डंकी से मिशन पूरा किया जाएगा हम वहा भी अंग्रेज़ो से लड़ रहे थे और यहाँ भी कुछ वैसा ही होने वाला है
फिल्म २ DIL WALE DULHANIA LE JAYENGE (DDLJ) हीरो हीरोइन अपनी अधूरी मोहब्बत को पूरा करने के लिए भगा के बिदेश ले जाना चाहता है क्या आप ने कभी सोचा था की 30 साल बाद डलज कैसा लगेगा इसका जवाब डंकी ने दिया है इस फ़िल्म में डलज जैसा रोमांस है और इसमें भी तापसी पनु ने बहुत ही खूबी से अपना किरदार निभाया है जब आप देखोगे तोआप भी प्यार में पड़ जाओगे और ऐसा लगता है की DUNKI ने तापसी का कमबैक करा दिया है
फिल्म 3 SWADESH डंकी में भी फिल्म स्वदेश जैसे ही देश भक्ति दिखाई गयी है बस फर्क इतना है इस DUNKI में तिरंगे की जगह राज कुमार हिरानी ने इमोशन और डॉयलोग्स के साथ देश भक्ति को प्रस्तुत किया है
फिल्म 4 मुन्ना भाई MBBS को फिर से जीने का मौका दिया है इस फिम्ल ने , इसमें कॉमेडी आपको डॉयलोग्स से नहीं मिलेगी क्योकि इसके डॉयलोग्स इतने मज़ाक वाले नहीं है लेकिन इसमें ऐसी सिचुएशन बनायीं गयी है की आप उसे अपने मन में सोच कर के ही हश पड़ोगे और आपको शंटी करने के लिए सोनू निगम का गाना भी है जिसे सुन कर के पत्थर भी पिघल जाएँ और विक्की कौशल का छोटा सा रोले भी है फिल्म के अंदर जिसमे की उन्होंने एक्टिंग में अपना जान झोक दिया है
फिल्म 5 P.K इस समय भेड़ चाल का जवना है सबको इंग्लैंड जाना है जैसे की सबको पीके जैसा भगवन को प्रशाद चढ़ाना है लेकिन इसके पीछे का कोई लॉजिक किसी को पता नहीं है और इसी बात को डंकी में फिर से दिखाया गया है राजकुमार हिरानी के द्वारा
फिल्म 6 (3 IDOTS) वो गाना था न रोते रोते हसना सीखो हस्ते हस्ते रोना ठीक उसी भाव को फिल्म डंकी में दिखाया गया है जब डंकी एंडिंग की तरफ पहुँचती है तब आप खुश हो लेकिन सीन कुछ ऐसा है की आप के आशु निकल आएँगेफिल्म 7 बाज़ीगर का १ बड़ा ही फेमस डायलॉग है हार के जितने वाले को बाज़ीगर कहते है डंकी में भी कुछ ऐसा ही सीन है जहा आपका दिमाग हिल जाएगा और आपके हाथ अपने आप ही ताली बजने में लग जाएगा आपको एक सीन ऐसा भी दिखेगा की सामने से लाश जा रही हो और आप को हाशि आएगी , ट्रेजेडी को कॉमेडी बनाना कोई राज कुमार हिरानी से सीखे
फिल्म 8 ZERO इसमें फिल्म Zero जैसा आपको पारिवारिक ड्रामा मिलेगा की कैसे कोई अपने पुरे परिवार की जिम्मेदारी उठाता है और भी बहुत कुछ आप को फिल्म डंकी देखने को मिलेगाफिल्म 9 HARRY MEET SAJAL जिसे ही आपको होरो ह्रौं के बिच की स्टोरी कुछ ज्यादा देखने को मिलेगीऔर बाकी सब किरदार पे थोड़ा काम ध्यान दिया गया है
फिल्म 10 JAWAN आपको DUNKI में JAWAAN जैसा फाइटिंग सीन भी देखने को मिलेगा लेकिन इसमें थोड़ा काम एक्शन होगा लेकिन आप को भरपूर मज़ा आएगा
आप को 1st हाफ में खूब मज़ा आएगा और आपको कॉमेडी,रोमांस ,गाना बजना देखने को मिलेगा लेकिन 2ND हाफ में आप को ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा यहाँ पे आपको एक्शन और एडवेंचर देखने को मिलेगा जो की बहुत ही अचे से आप के सामने पेश किया गया है
तो मेरे हिसाब से इस फिल्म को मै 8/10 देना चाहूंगा
लेख में यहाँ तक बने रहने के लिए आप का धन्यवाद्
Post a Comment