Salaar day 8 collection: सालार ने रचा इतिहास
Salar Day 7 collection
बुकिंग की बात करें तो सालार की ऑलमोस्ट 5.77 करोड़ की एडवांस बुकिंग हुई। और अगर सालार की number of tickets की बात करें तो ये अभी तक रिलीज़ के सातवे दिन 3 लाख 22 हज़ार टिकट बिक चुकी है और सालार का सातवे दिन 14,622 शोज बुक हुए थे जो की छटवे दिन के मुकाबले 300 शोज कम हुए हैं | हालांकि अभी भी सलार को शोज के हिसाब से देखें तो अभी भी सालार की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी है। इसी के साथ सालार की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो दिल्ली एनसीआर में 23.75% की ऑक्युपेंसी रही, तेलुगु मैं 21% की ऑक्युपेंसी रही, तमिल में 20% की ऑक्यूपेंसी रही , और मलयालम में लगभग 17% की ऑक्यूपेंसी रही जो की बहुत ही शानदार बात है उसी के साथ सालार के सातवे दिन की कलेक्शन की बात करें तो कल जो सालार का कलेक्शन निकला है वो है 13.5 करोड़ और अगर हिंदी कलेक्शन की बात करें तो वो 7.5 करोड़ के साथ हिंदी कलेक्शन में लगभग 90,करोड़ को पार कर चुकी है
Post a Comment