SAMSUNG USER के लिए HIGH ALERT ! जारी आपका फ़ोन हो सकता है हैक


CERT-In (Central Emergency Response Team of India)ने SAMSUNG USER के लिए हाई रिस्क वार्निंग जारी किआ है| ये वार्निंग SAMSUNG के 4 versions  के लिए जारी की गयी है जो की हम आप को लेख में आगे बताएँगे|

अलर्ट में क्या कहा गया है

अलर्ट में कहा गे अहइ की SAMSUNG फ़ोन की खामियों का फ़ायदा उठा कर हैकर्स यूजर का फ़ोन बड़े ही आसानी से हैक कर सकते है जिसमे यूजर का पर्सनल डाटा, कांटेक्ट  डिटेल, बैंक डिटेल, पासबुक जसी कई अन्य जानकारी भी मौजूद है |


ANDROID VERSION 11 12 13 14  में सिक्योरिटी इशू

CERT-In में बताया है की SAMSUNG फ़ोन के KNOX फीचर ठीक से एक्सेस कण्ट्रोल न होना (FACIAL RECOGNITION) फेसिअल रेकगनिज़शन में खामी ,AE EMOGI APP की समस्या जैस एकै और भी समस्या है इन खामियों के चलते हैकर्स यूजर का फ़ोन बड़े ही आसानी से हैक कर पा रहे है और यूजर के फ़ोन में कई जानकारियों तक बड़ी ही आसानी से पहुंच पा रहे है अगर आप भी SAMSUNG एंड्राइड वर्शन 11 12 131 14 के यूजर है तो हो जाये सावधान !

हैकिंग से कैसे बचे

1. अपने सेटिंग में जा कर  फ़ोन का लेटेस्ट SECURITY UPDATE करे और अपना फ़ोन RESTART करे

2. अनजान एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने से बचे GOOGLE PLAY STORE पे कई सरे अमान्य APP है तो किसी भी APP को इनस्टॉल करने से पपहले APP को पूरा जाँच ले

3. अपने फ़ोन की साड़ी ऍप्लिकेशन्स को अपडेट रखे कई बार कुछ खामियों को दूर करने के लिए कम्पनिआ अपने एप्लीकेशन को UPDATE VERSION लाती है तो आप जरूर से उसे इनस्टॉल करे

अगर आप ये छोटे छोटे कदम उठाते है तो आप एक हैकिंग जैसे बड़े खतरे से बच सकते है

हमारे साथ यहाँ तक बने रहने के लिए आप का धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.